नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 4 दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से आयात होने वाले कॉपर वायर रॉड पर आयात शुल्क लगा दिया है। बुधवार शाम को जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक मलेशिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और वियतनाम से आयात होने वाले कॉपर वायर रॉड पर काउंटरवेलिंग शुल्क (एक तरह का आयात शुल्क) तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है और यह अगले 5 वर्ष तक लागू रहेगा। काउंटरवेलिंग शुल्क घरेलू स्तर पर सस्ते माल की डंपिंग रोकने और निर्यातक देश द्वारा एक्सपोर्ट पर दी जा रही सब्सिडी को बराबर करने के लिए लगाया जाता है।
2 दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से मलेशिया और इंडोनेशिया से आयात होने वाले कुछ पाम ऑयल उत्पादों के आयात को फ्री श्रेणी से हटाकर प्रतिबंधित श्रेणी में डाला गया है। अब दो दिन बाद ही सरकार की तरफ से मलेशिया, इंडोनेशिया, वियतनाम और थाईलैंड से आयात होने वाले कॉपर वायर पर भी आयात शुल्क लगा दिया गया है। सरकार ने घरेलू उद्योग को सस्ते आयात से हो रहे नुकसान को बचाने के लिए यह कदम उठाया है।
Latest Business News