A
Hindi News पैसा बिज़नेस सरकार ने की सेल्‍स टैक्‍स में वृद्धि, कर्नाटक में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

सरकार ने की सेल्‍स टैक्‍स में वृद्धि, कर्नाटक में महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल

सेल्स टैक्स दर में वृद्धि होने से कर्नाटक में पेट्रोल का भाव अब 70.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल कादाम 64.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

petrol pump- India TV Paisa Image Source : PETROL PUMP petrol pump

बेंगलुरु। कांग्रेस समर्थन वाली कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल पर सेल्‍स टैक्‍स बढ़ाने की घोषणा की है। वाहन ईंधन से प्राप्‍त होने वाले टैक्‍स राजस्‍व को बचाने के लिए राज्‍य सरकार ने पेट्रोल पर सेल्‍स टैक्‍स की दर बढ़ाकर 32 प्रतिशत और डीजल पर 21 प्रतिशत कर दी है।

इससे पहले पेट्रोल पर सेल्‍स टैक्‍स की दर 28.75 प्रतिशत और डीजल पर 17.73 प्रतिशत थी। सेल्‍स टैक्‍स दर में वृद्धि होने से कर्नाटक में पेट्रोल का भाव अब 70.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल कादाम 64.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है। राज्‍य सरकार ने सेल्‍स टैक्‍स में वृद्धि को तत्‍काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

पिछले 10 हफ्तों से पेट्रोल और डीजल के दाम में आ रही गिरावट की वजह से राज्‍य सरकार को ईंधन पर टैक्‍स से मिलने वाले राजस्‍व में नुकसान हो रहा था। इसी नुकसान से बचने के लिए सरकार ने सेल्‍स टैक्‍स की दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया है।

राज्‍य सरकार ने अपने बयान में कहा है कि सेल्‍स टैक्‍स की दर बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि के बावजूद राज्‍य में ईंधन का मूल्‍य पड़ोसी राज्‍यों की तुलना में कम है।

Latest Business News