A
Hindi News पैसा बिज़नेस पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की सीमा 8 रुपये बढ़ी, बिना तेल कीमत बढ़ाए आय बढ़ाने की कोशिश

पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की सीमा 8 रुपये बढ़ी, बिना तेल कीमत बढ़ाए आय बढ़ाने की कोशिश

पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी की सीमा 18 रुपये और डीजल पर सीमा 12 रुपये हुई

<p>excise duty on Fuel</p>- India TV Paisa excise duty on Fuel

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का पूरा फायदा उठाने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी की अधिकतम सीमा बढ़ा दी है। सरकार ने कानून में संशोधन कर दोनो ईंधन पर एक्साइज ड्यूटी की सीमा 8 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है। बदलाव के बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 18 रुपये तक लगाई जा सकेगी। वहीं डीजल पर 12 रुपये तक एक्साइज ड्यूटी लगाई जा सकेगी।

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल कच्चा तेल 30 डॉलर के स्तर से नीचे बना हुआ है। सरकार चाहती है कि कोरोना संकट के दौरान कच्चा तेल और गिरता है तो पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखकर आय बढ़ाई जा सकेगी। कीमतों में गिरावट का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के लिए ही सीमा बढ़ाई गई है।

Latest Business News