नई दिल्ली। प्याज की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने एक और कोशिश की है। सरकार ने प्याज कारोबारियों पर जो स्टॉक लिमिट लगा रखी है उसे और 3 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि प्याज कारोबारियों पर अब स्टॉक लिमिट 31 मार्च 2018 तक लागू रहेगी। पहले यह लिमिट 31 दिसंबर तक लागू की गई थी।
स्टॉक लिमिट के तहत प्याज कारोबारी सरकार की तय की हुई लिमिट से ज्यादा स्टॉक नहीं रख सकते जिस वजह से मंडियों में प्याज की सप्लाई ज्यादा होती है जिससे कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलती है।
फिलहाल देश की अधिकतर मंडियों में प्याज का रिटेल भाव 50 रुपए या इससे ऊपर बना हुआ है। शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में प्याज का रिटेल भाव 55 रुपए, हरियाणा के पंचकुला में भी 55 रुपए, श्रीनगर में 60 रुपए, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी 60 रुपए, कोलकाता में 50 रुपए और पूर्वोत्तर के इंफाल में 70 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया।
देश से इस साल प्याज के निर्यात में उछाल आया है जिस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। 6 महीने के दौरान देश से 15 लाख टन से ज्यादा प्याज का एक्सपोर्ट हो चुका है। चालू वित्तवर्ष 2017-18 की पहली छमाही यानि अप्रैल से सितंबर 2017 के दौरान देश से 15.03 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ है जबकि 2016-17 में इस दौरान 13.56 लाख टन का निर्यात हुआ था।
Latest Business News