नई दिल्ली। देश में उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने आज 10 सेक्टर के लिए पीएलआई योजना यानि उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि घरेलू उत्पादन क्षमता को मजबूत करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने 10 प्रमुख सेक्टर के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी दे दी है। उन्होने साथ ही कहा कि इस योजना से घरेलू उत्पादक कंपनियां दुनिया भर के बाजारों में जगह बना सकेंगी वहीं इससे निवेश आकर्षित करने और निर्यात बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
योजना में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स, ऑटो, ऑटो कंपोनेट्स, फार्मा, टेलीकॉम, नेटवर्किंग प्रोडक्ट, टेक्सटाइल, फूड प्रोडक्ट, व्हाइट गुड्स और स्टील सेक्टर शामिल हैं। इससे पहले सरकार ने ऐसी ही स्कीम इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर खास तौर पर मोबाइल फोन निर्माताओं के लिए लागू की थी। देश में मोबाइल फोन का बड़ा बाजार होने की वजह से सरकार ने मोबाइल निर्माण का केंद्र बनने के लक्ष्य के साथ प्रोत्साहन का ऐलान किया था।
Latest Business News