बीजिंग। चीन में अपनी मौजूदगी को दोबारा मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल चीनी ई-कॉमर्स कंपनी जेडी डॉट कॉम में 55 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही है। सीएनबीसी ने गूगल के हवाले से सोमवार को बताया कि रणनीतिक भागीदारी के तहत, गूगल जेडी डॉट कॉम में 55 करोड़ डॉलर लगाएगी। इसके बदले प्रौद्योगिकी दिग्गज को हाल ही में जारी जेडी डॉट कॉम के 2.7 करोड़ से अधिक क्लास ए साधारण शेयर 20.29 डॉलर प्रति शेयर के मूल्य पर हासिल होंगे।
दोनों कंपनियां खुदरा आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए भागीदारी में काम करना चाहती हैं, जो शॉपिंग अनुभव को बेहतरीन ढंग से कस्टमाइज कर सकती है और दक्षिण-पूर्व एशिया समेत कई बाजारों में टकराव को कम करेगी।
टेकक्रंच के हवाले से बताया गया है कि यहां लक्ष्य चीन में जेडी डॉट कॉम के अनुभव और प्रौद्योगिकी को आपूर्ति श्रृंखला और लॉजिटिक्स में एकीकृत करना है। इसने ऐसे गोदामों को खोला है, जहां मजदूरों की जगह पर रोबोट काम करते हैं। इसके साथ गूगल के ग्राहकों की पहुंच, डेटा और और मार्केटिंग को मिलाकर नए तरह के ऑनलाइन रिटेल कारोबार तक होगा।
Latest Business News