A
Hindi News पैसा बिज़नेस गूगल अपने कैमरा एप पर देगा इमेज सर्च की सुविधा!

गूगल अपने कैमरा एप पर देगा इमेज सर्च की सुविधा!

एंड्रॉयड के कैमरा एप में जल्द ही गूगल गॉगल फीचर आने की उम्मीद है। इस फीचर के आने के बाद आप एक फोटो से पता कर सकेंगे किसी की भी जानकारी।

गूगल एंड्रॉयड कैमरा एप का नया फीचर, फोटो खींच कर पता कर सकेंगे किसी की भी जानकारी- India TV Paisa गूगल एंड्रॉयड कैमरा एप का नया फीचर, फोटो खींच कर पता कर सकेंगे किसी की भी जानकारी

नई दिल्ली। एंड्रॉयड के कैमरा एप में जल्द ही गूगल गॉगल फीचर आने की उम्मीद है। इस फीचर के बाद आप जैसे ही अपने स्मार्टफोन के कैमरा से किसी प्रोडक्ट्स की फोटो क्लिक करेंगे तो गूगल उसे स्कैन करके उसकी डिटेल बता देगा। यानी आपको किसी चीज की जानकारी हासिल करने के लिए गूगल करने की जरूरत नहीं होगी, बस फोटो ही काफी होगा। यह गूगल की एक पुरानी तकनीक है जिसे कंपनी सर्च इंजन के लिए यूज करती है।

गूगल कैमरा एप में एक नई सुविधा जुड़ने वाली है। वास्तव में यह कुछ नया नहीं है बस एक तरह का सर्च है। एंड्रायड कैमरा एप में गूगल ग्लास जैसी एक सुविधा दी जाने वाली है। इसके तहत आप किसी की तस्वीर लेकर सीधे उससे जुड़ी बातों को गूगल पर सर्च कर सकते हैं। वास्तव में यह एक शानदार एप है, लेकिन अभी ये किसी भी फोन में सुविधा देने वाला नहीं है। गूगल नेक्सस फोन में इस तरह की सुविधा दिए जाने की खबर अभी आ रही है। गूगल अपने इस यूनीक फीचर को साधारण फोन के एंड्रायड बेस पर नहीं देना चाहेगा।

तस्वीरों में देखिए बिना ड्राइवर चलने वाली बस

google driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

गूगल गॉगल फिलहाल अंग्रेजी, फ्रेंच, इटालियन, जर्मन, स्पैनिश, रूसी आदि भाषाओं को पढ़ सकता है और उसका अनुवाद दूसरी भाषाओं में कर सकता है। इसके अलावा यह बारकोड और QR कोड स्कैनर की तरह भी काम कर सकता है। गूगल ने में इसे 2009 में ही लॉन्च किया था लेकिन कुछ सालों बाद कंपनी ने इसे अपडेट करना छोड़ दिया। हालांकि अब कंपनी इसे कैमरा एप के साथ जोड़ कर इसे मेन स्ट्रीम में लाने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: एशिया में Google सेमत 25 बेहतरीन बड़े कार्यस्थलों में 10 भारतीय कंपनियां
यह भी पढ़ें: Easy to Find: ओला व उबर की कैब बुक करना हुआ और आसान, गूगल मैप ने शुरू की नई सर्विस

Latest Business News