A
Hindi News पैसा बिज़नेस मात्र 12 डॉलर में सन्‍मय ने खरीद ली थी Google.com, एक मिनट के मालिक को मिला 8 लाख रुपए का रिवॉर्ड

मात्र 12 डॉलर में सन्‍मय ने खरीद ली थी Google.com, एक मिनट के मालिक को मिला 8 लाख रुपए का रिवॉर्ड

सन्‍मय सिर्फ 12 डॉलर(782 रुपए) में Google.com डोमेन खरीद कर 1 मिनट के लिए कंपनी के मालिक बन गए थे। अब गूगल ने सन्‍मय को 6006.13 डॉलर का इनाम दिया है।

मात्र 12 डॉलर में सन्‍मय ने खरीद ली थी Google.com, एक मिनट के मालिक को मिला 8 लाख रुपए का रिवॉर्ड- India TV Paisa मात्र 12 डॉलर में सन्‍मय ने खरीद ली थी Google.com, एक मिनट के मालिक को मिला 8 लाख रुपए का रिवॉर्ड

नई दिल्ली। आपने अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनते देखा होगा, लेकिन आप मान सकते हैं कि कोई व्‍यक्ति 1 मिनट के लिए दुनिया की अव्‍वल आईटी कंपनी Google.com का मालिक बन गया। जी हां, ये कारनामा किया है भारतीय मूल के सन्मय वेद ने। सन्‍मय सिर्फ 12 डॉलर(782 रुपए) में Google.com डोमेन खरीद कर 1 मिनट के लिए कंपनी के मालिक बन गए थे। अब गूगल ने सन्‍मय को 6006.13 डॉलर का इनाम दिया है।

कंपनी ने डबल की इनाम राशि

गूगल के ही कर्मचारी सनमय वेद ने पिछले साल सितंबर में महज 12 डॉलर ( 782 रुपये) में कंपनी के डोमेन को खरीद लिया था और एक मिनट तक वेद दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी के मालिक बने रहे थे। हालांकि एक मिनट बाद ही गूगल की ओर से इस खरीद को कैंसिल कर दिया गया। सीएनएन के मुताबिक अब गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा कि हां ये सही है कि सनमय वेद ने कुछ समय के लिए गूगल डोमेन खरीद लिया था और इसके मालिक थे। कंपनी के बताया कि इसके बदले वेद को 6006.13 डॉलर का ईनाम भी ऑफर किया था लेकिन वेद ने इसे लेने के बजाय इसे चैरिटी के लिए दान करने की बात कही इससे खुश होकर कंपनी ने इस रकम को दोगुना कर दिया।

ऐसे बने सन्‍मय गूगल के मालिक

दरअसल वेद एक रात को गूगल की वेबसाइट बाइंग सर्विस पर गूगल के डोमेन को ब्राउज कर रहे थे। उन्होंने पाया कि गूगल डॉट कॉम डोमेन बिक्री के लिए उपलब्ध है। सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाले इस वेबसाइट की कीमत और भी हैरान करने वाली थी। सिर्फ 12 डॉलर। उन्होंने बताया कि वे गूगल में काम करते थे इसलिए अक्सर ही कंपनी के प्रोडेक्ट पर रिसर्च करते रहते थे। जब उन्होंने गूगल बाइंग सर्विस में गूगल डॉट कॉम टाइप किया तो पाया कि यह उपलब्ध था। पहले तो सन्मय वेद को लगा कि कोई प्रोब्लम है, लेकिन वह इस डोमेन को खरीदने में कामयाब रहे। डोमेन खरीदने के बाद उन्होंने गूगल डॉट कॉम के मालिक के तौर पर वेबसाइट के कई एक्सेस भी मिल गया। वेड ने सबूत के तौर पर इस खरीददारी का सक्रीनशॉट भी रख लिया। और बाद में इस पूरे वाकये का ब्योरा लिंक्डइन पोस्ट के जरिए सार्वजनिक कर दिया।

Latest Business News