Petrol Diesel Price: महंगा हो गया कच्चा तेल, भारत में पेट्रोल डीजल की ताजा कीमतों की हुई घोषणा
कीमतों की बात की जाए तो 17 जुलाई के बाद से पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं। करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी।
इंटरनेशनल मार्केट में जहां कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, वहीं फिलहाल भारतीय ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर आई है। शुक्रवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले बुधवार पेट्रोल डीजल के दाम 15—15 पैसे घटे थे। इंडियन आयल (IOC) की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में गुरुवार को इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। डीजल का दाम भी 88.77 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। मुंबई में भी पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 पैसे प्रति लीटर है।
इससे पहले, पिछले सप्ताह मंगलवार को भी दोनों ईंधन की कीमतों में इतनी की कमी की गई थी। पिछले एक पखवाड़े में अब तक डीजल 1.10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है। कीमतों की बात की जाए तो 17 जुलाई के बाद से पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं। करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी।
अन्य शहरों की कीमतों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 101.72 और डीजल 91.84, चेन्नई में पेट्रोल 99.08 और डीजल 93.38 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 98.65 और डीजल 89.34, बेंगलुरु में पेट्रोल 104.84 और डीजल 94.19 रुपये, हैदराबाद में पेट्रोल 105.40 और डीजल 96.84 रुपये, पटना में पेट्रोल 103.89 और डीजल 94.65 रुपये, जयपुर में पेट्रोल 108.27 और डीजल 97.91 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 98.43 और डीजल 89.15 रुपये, गुरुग्राम में पेट्रोल 99.07 और डीजल 89.46 रुपये तथा चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.53 और डीजल 88.48 रुपये में मिल रहा है।
कच्चे तेल के बाजार में तेजी
वैश्विक बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमतें को गिरी थीं, जब ओपेक+ देशों ने बाजार में धीरे-धीरे आपूर्ति वापस करने की अपनी नीति को बनाए रखने पर अपनी सहमति जताई। मगर गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 1.44 डॉलर या 2 फीसदी की तेजी के साथ 73.03 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 1.40 डॉलर या 2 प्रतिशत बढ़कर 69.99 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
आप भी पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।