A
Hindi News पैसा बिज़नेस Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल पर आम लोगों को तीसरे दिन मिली राहत, जानिए क्या है आपके शहर में कीमतें

Petrol Diesel: पेट्रोल-डीजल पर आम लोगों को तीसरे दिन मिली राहत, जानिए क्या है आपके शहर में कीमतें

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को तीसरे दिन भी राहत मिली है।

Latest Good News No change in petrol diesel price in Delhi Mumbai Patna Jaipur Lucknow crude oil पेट- India TV Paisa Latest Good News No change in petrol diesel price in Delhi Mumbai Patna Jaipur Lucknow crude oil पेट्रोल-डीजल पर आम लोगों को तीसरे दिन मिली राहत, जानिए क्या है आपके शहर में कीमतें
लगातार महंगे हो रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन ब्रेक जारी रहा। मंगलवार को भी पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू बाजार (Domestic Market) में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 91.19 रुपये पर स्थिर रहे। वहीं डीजल की कीमत भी 81.47 रुपये प्रति लीटर के भाव पर तय हुईं। बता दें कि फरवरी के महीने में पेट्रोल 3.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 4.01 रुपये महंगा हो चुका है। बीते शनिवार को ही यह 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 
 
देश के अन्य महानगरों की बता करें तो मुंबई में पेट्रोल 97.57 रुपये और डीजल 88.60 पर बिक रहा है। चेन्नई  में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल  94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है। 

इस साल पेट्रोल 7.36 रुपये और डीजल 7.60 रुपये महंगा 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि का दौर जारी है। फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल के दाम में 14 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.87 रुपये महंगा हो गया है। वहीं इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 बार बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। फरवरी महीने के 14 दिनों में इसकी कीमत में 4.01 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो करीब डेढ़ महीने में 25 दिन ही डीजल के दाम बढ़े। लेकिन इतने दिनों में ही डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Latest Business News