Gold Rate : सोना खरीदने का शानदार मौका, लगातार दूसरे दिन गिरे भाव, चांदी हुई महंगी
सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरवट दर्ज की गई है।
सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरवट दर्ज की गई है। हालांकि चांदी की कीमत में कुछ तेजी नजर आ रही है। आज यानी शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव गुरुवार के मुकाबले 440 रुपये सस्ता होकर 47528 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं चांदी 139 रुपये महंगी होकर 68405 रुपये प्रति किलो के दर से खुली।
सोना अपने अगस्त, 2020 के रिकॉर्ड हाई 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से 9000 रुपये सस्ता हो चुका है। आज की कीमतों पर गौर करें तो 23 कैरेट सोने का रेट 47338 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने की बात करें तो इसका भाव 43536 रुपये। इसके अलावा 18 कैरेट सोना 35646 रुपये में वहीं 14 कैरेट सोना 27804 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिक रहा है।
शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
MCX में यह रही कीमत
मल्टीपल कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज वायदा सोना (Gold Futures) गिरावट के साथ 47,411 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुले। सुबह 10.30 बजे 5 अप्रैल को डिलिवरी होने वाला वायदा सोना 0.07% यानी 33 रुपये की गिरावट के साथ 47,475 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रहा था। वहीं, 05 मार्च की डिलिवरी वाली वायदा चांदी (Future Silver) आज 68, 506 रुपये के भाव पर खुली और अभी यह 0.28% यानी 192 रुपये की तेजी के साथ 68,684 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड हो रही थी।
भारतीय रेलवे दे रही है सस्ते में घूमने का मौका, तुरंत करा लें बुकिंग
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरे दाम
वैश्विक बाजारों में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। डॉलर के मजबूत होने और हाइयर ट्रेजरी यील्ड के कारण आज अमेरिका में हाजिर सोना (Spot Gold) 0.3% गिरकर 1,820.73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं अमेरिकी वायदा सोना में भी 0.3% की गिरावट आई और यह 1821.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। वहीं, चांदी 0.2% की गिरावट के साथ 26.89 डॉलर प्रति औंस पर थी।
बीजेपी शासित इस राज्य में 5 रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, शराब के दाम भी 25% घटे, आज रात से घटेंगी कीमतें
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार में तेजी और विदेशी कोषों की लगातार आवक के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 10 पैसे चढ़कर 72.77 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.79 पर खुला और फिर बढ़त के साथ 72.77 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले करीब 10 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले गुरुवार को 72.87 पर बंद हुआ था।