A
Hindi News पैसा बिज़नेस मार्च में अब तक नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी

मार्च में अब तक नहीं बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, कच्चे तेल की कीमतों में भी नरमी

पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर लगातार 11वें दिन आम लोगों को राहत मिली। 27 फरवरी के बाद से अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।

<p>Petrol Diesel</p>- India TV Paisa Petrol Diesel

पेट्रोल और डीजल की कीमत को लेकर लगातार 11वें दिन आम लोगों को राहत मिली। 27 फरवरी के बाद से अभी तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। बुधवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 91.17 रुपये और डीजल 81.47 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 97.57 रुपये है। वहीं, डीजल यहां 88.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दूसरी ओर मुनाफावसूली के चक्कर में कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले, बीते सोमवार को ही सुबह ब्रेंट क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था।

चेन्नई  में पेट्रोल 93.17 रुपये और डीजल 86.45 रुपये पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 91.35 और डीजल 84.35 रुपये, भोपाल में पेट्रोल 99.21 और डीजल 89.76 रुपये, रांची में पेट्रोल 88.54 रुपये और डीजल 86.12 रुपये, बेंगलुरु में पेट्रोल  94.22 और डीजल 86.37 रुपये, पटना में पेट्रोल 93.48 और डीजल 86.73 रुपये, चंडीगढ़ में पेट्रोल 87.73 और डीजल 81.17 रुपये, लखनऊ में पेट्रोल 89.31 और डीजल 81.85 रुपये में बिक रहा है। 

क्या ये चुनावी राहत है?

जानकारों के मुताबिक देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम घरेलू बाजार में स्थिर हैं। चुनाव खत्म होते ही माना जा रहा है कि कीमत फिर बढ़ सकती हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान भी 48 दिनों तक दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। उसके बाद लगभग रोज कीमतें बढ़ीं। इस बीच पेट्रोल डीजल के जीएसटी के दायरे में आने की चर्चा हो रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि पेट्रोल 75 रुपये तक आ सकता है।  

जनवरी से पेट्रोल 7.36 रुपये और डीजल 07.60 रुपये महंगा

2021 के साल में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी का दौर जारी है। इस साल जनवरी और फरवरी की बात करें तो 25 दिनों मे ही पेट्रोल 7.36 रुपये महंगा हो चुका है। फरवरी महीने के दौरान पेट्रोल 04.74 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोल के साथ-साथ डीजल भी आसमान में पहुंच गया है। फरवरी महीने में इसकी कीमत में 4.52 रुपये का इजाफा हो चुका है। नए साल में देखें तो डीजल 07.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Latest Business News