Corona महामारी को लेकर आने लगी अच्छी खबर, सितंबर में जापान के निर्यात में गिरावट की रफ्तार हुई कम
समीक्षाधीन महीने में जापान के आयात में भी गिरावट कम हुई है। सितंबर में देश का आयात 17.2 प्रतिशत घटा है।
टोक्यो। जापान के निर्यात में गिरावट की रफ्तार सितंबर में कुछ कम हुई है। वित्त मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इन आंकड़ों से संकेत मिलता है कि जापान का व्यापार क्षेत्र अब कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से उबर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में जापान का निर्यात पिछले साल के समान महीने से 4.9 प्रतिशत कम रहा है। इससे पहले अगस्त में जापान के निर्यात में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
समीक्षाधीन महीने में जापान के आयात में भी गिरावट कम हुई है। सितंबर में देश का आयात 17.2 प्रतिशत घटा है। अगस्त में आयात 20.8 प्रतिशत घटा था। सितंबर में चीन को जापान का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़ा। इसी तरह अमेरिका को निर्यात में 0.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विभिन्न क्षेत्रों की बात जाए, तो दुनिया के विभिन्न देशों को जापान का कम्प्यूटर निर्यात 45 प्रतिशत बढ़ा है।
यूएई से पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान इस्राइल पहुंचीं
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से इस्राइल के लिए किसी एयरलाइंस की पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान सोमवार को तेल अवीव पहुंच गई। इससे दोनों देशों सामान्य हो रहे संबंध और मजबूत हुए हैं। एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या 9607 सुबह सात बजे बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बाद में इस्राइल के यात्रा और पर्यटन प्रतिनिधिमंडल के साथ अबू धाबी के लिए रवाना हुआ।
एतिहाद ने कहा है कि उसकी भविष्य में दोनों देशों के बीच नियमित उड़ान शुरू करने की योजना है। इससे पहले एतिहाद ने कोरोना वायरस से जूझ रहे फलस्तीनियों की मदद के लिए एक कार्गो विमान तेल अवीव भेजा था। वहीं अगस्त में एक विमान इस्राइल से अबू धाबी गया था। इस विमान में उच्चस्तरीय अमेरिकी और इस्राइली प्रतिनिधिमंडल सवार था। यह दोनों देशों के बीच सबसे पहली वाणिज्यिक यात्री उड़ान थी।
बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सेंचर ने विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा किया
एक्सेंचर और बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने पूर्ववर्ती विजया बैंक की शाखाओं का प्रौद्योगिकी एकीकरण पूरा कर लिया है। 2019 में विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हुआ था। इससे देश का सार्वजनिक क्षेत्र का तीसरा सबसे बड़ा बैंक अस्तित्व में आया था।
सोमवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि अब एक्सेंचर पूर्ववर्ती देना बैंक की आईटी प्रणाली का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एकीकरण करेगी। बयान में कहा गया है कि यह एकीकरण पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा कुल 9,000 शाखाओं और 12,000 से अधिक एटीएम के नेटवर्क के साथ देशभर में ग्राहकों को सुगमता से सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा।