A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने चांदी में लौटी खरीदारी, 29,430 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा सोना

सोने चांदी में लौटी खरीदारी, 29,430 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा सोना

शादी विवाह सीजन में ज्‍वैलरी डिमांड बढ़ने के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी हफ्ते के आखिरी दिन भी जारी रही।

सोने चांदी में लौटी खरीदारी, 29,430 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा सोना- India TV Paisa सोने चांदी में लौटी खरीदारी, 29,430 रुपए के स्‍तर पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली। शादी विवाह सीजन में ज्‍वैलरी डिमांड बढ़ने के चलते सोने और चांदी की कीमतों में तेजी हफ्ते के आखिरी दिन भी जारी रही। थोक और फुटकर दोनों ही बाजारों में खरीदारी के चलते राजधानी दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोने के भाव 180 रपये की तेजी के साथ 29,430 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग में तेजी के कारण चांदी की कीमत भी 50 रुपए की तेजी के साथ 38,700 रपये प्रति किग्रा हो गयी।

ज्‍वैलरी डिमांड के चलते मार्केट में तेजी

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सर्राफा कीमतों में मजबूती के रुख के अलावा शादी विवाह के मौसम के कारण घरेलू बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में तेजी देखी गई। दिल्‍ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 180 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 29,430 रुपये और 29,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि गिन्नी की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 23,000 रपये प्रति 8 ग्राम रह गये।

चांदी में भी तेजी का रुख

सोने की तरह ही चांदी में भी चमक बरकरार रही। चांदी तैयार की कीमत 50 रुपये की तेजी के साथ 38,700 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जबकि साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 55 रुपये की गिरावट के साथ 38,505 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 58,000 रुपये और बिकवाल 59,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर बंद हुए। दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में शुक्रवार के कारोबार में सोने की कीमत 0.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,234.60 डॉलर प्रति औंस हो गई। यहां निराशाजनक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सुरक्षित निवेश के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ गई।

यह भी पढ़ें- सोने में तेजी का दौर हुआ शुरू, इन पांच कारणों से कर सकते हैं खरीदारी

यह भी पढ़ें– 67 करोड़ रुपए में बिका चांदी का सिक्का

Latest Business News