A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold got Sheen: वेडिंग सीजन में बढ़ी डिमांड, सोना 26,000 के पार, चांदी भी हुई 850 रुपए महंगी

Gold got Sheen: वेडिंग सीजन में बढ़ी डिमांड, सोना 26,000 के पार, चांदी भी हुई 850 रुपए महंगी

ग्लोबल संकेतों और शादी के सीजन में मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए उछलकर एक बार फिर 26,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया।

Gold got Sheen: वेडिंग सीजन में बढ़ी डिमांड, सोना 26,000 के पार, चांदी भी हुई 850 रुपए महंगी- India TV Paisa Gold got Sheen: वेडिंग सीजन में बढ़ी डिमांड, सोना 26,000 के पार, चांदी भी हुई 850 रुपए महंगी

नई दिल्ली। ग्लोबल संकेतों और शादी के सीजन में मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए उछलकर एक बार फिर 26,000 रुपए प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया। वहीं, इंडस्ट्री और सिक्का बनाने वालों की ओर बढ़ी डिमांड के कारण चांदी भी 850 रुपए बढ़कर 34,950 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोना, चांदी में आई तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई मजबूती का रूख है। वहां सोने की कीमतें तीन हफ्ते के उच्चस्तर पर पहुंच गई हैं।

तीन महानगरों में सोना, चांदी के बंद भाव

 

अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों बाजार में तेजी

घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले न्यूयार्क बाजार में भी सोना 2.33 फीसदी बढ़कर 1,086.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। 16 नवंबर के बाद यह इसका सबसे ऊंचा स्तर है। चांदी का भाव शुक्रवार के कारोबार में 3.38 फीसदी बढ़कर 14.55 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं, दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 440 रुपए उछलकर क्रमश: 26,000 और 25,850 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इस कीमती धातु के भाव में पिछले सत्र में 210 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी। सोवरेन गोल्ड भी 100 रुपए बढ़कर 22,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बोला गया।

चांदी हुई 850 रुपए महंगी

चांदी में भी तेजी का रूख रहा। चांदी हाजिर 850 रुपए बढ़कर 34,950 रुपए किलो हो गई जबकि साप्ताहिक डिलीवरी का भाव 1,560 रुपए बढ़कर 35,160 रुपए किलो हो गया। दूसरी तरफ चांदी सिक्का लिवाली 48,000 रुपए और बिकवाली 49,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा। एक्सपर्ट के मुताबिक इस महीने अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ना तय है, ऐसे में सोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की जा सकती है। वहीं डॉलर के मुकाबले कमजोर रुपया घरेलू बाजार में सोने को सहारा दे रहा है।

Latest Business News