फेड की बैठक से पहले सोना स्थिर, एक हफ्ते में 1,100 रुपए सस्ती हुई चांदी
पूरे हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू बाजार में सोना 290 रुपए की रिकवरी के साथ 26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर बंद होने में कायम रहा है।
नई दिल्ली। पूरे हफ्ते के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू बाजार में सोना 290 रुपए की रिकवरी के साथ 26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर बंद होने में कायम रहा। हालांकि, इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। बाजार सूत्रों ने बताया कि अगले हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले विदेशी बाजारों में मिले-जुले रूख ने घरेलू बाजार में कारोबारी धारणा पर असर डाला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व संभवत: लगभग एक दशक के बाद ब्याज दरों को बढ़ाएगा। इससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
ज्वैलरी की बढ़ी मांग से कीमतों को सहारा
ग्लोबल स्तर पर न्यूयार्क में सोना अंतत: 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ हफ्ते के आखिर में 1,075.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जो पहले 1,061.70 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क गया था। सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया दो साल के निचले स्तर पर आगया है। इसके कारण सोने का आयात महंगा हो गया है। लेकिन, ज्वैलर्स और रिेटेलर्स की शादी विवाह के सीजन की मांग के कारण सोने को स्थिरता प्रदान कर रहा है।
यह भी पढ़ें: It’s Right Time: चांदी खरीदने का आ गया सही मौका, अगले साल 40,000 रुपए/किग्रा तक पहुंच सकते हैं दाम
सोने की कीमतों में स्थिरता
दिल्ली में में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत कमजोर शुरूआत के बाद क्रमश: 25,710 रुपए और 25,560 रुपए प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गए। लेकिन कारोबार के अंतिम दौर में शादी विवाह के सीजन की खरीदारी के समर्थन के कारण कीमतों में दर्ज की गई। सोना लगभग पिछले हफ्ते के स्तर क्रमश: 26,000 रुपए और 25,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि गिन्नी के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ 22,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।
1100 रुपए सस्ती हुई चांदी
दूसरी ओर चांदी तैयार के भाव 1,100 रुपए की गिरावट के साथ 33,850 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। जबकि साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,180 रुपए की गिरावट के साथ 33,980 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। छिटपुट लिवाली और बिकवाली के झोकें के बीच चांदी सिक्कों के भाव सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद अंत में लिवाल 48,000 रुपए और बिकवाल 49,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुए।