A
Hindi News पैसा बिज़नेस वैश्विक चिंताओं और सुस्त मांग से सोना में गिरावट, 300 रुपए सस्ती हुई चांदी

वैश्विक चिंताओं और सुस्त मांग से सोना में गिरावट, 300 रुपए सस्ती हुई चांदी

ज्वैलर्स की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रूख के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

वैश्विक चिंताओं और सुस्त मांग से सोना में गिरावट, 300 रुपए सस्ती हुई चांदी- India TV Paisa वैश्विक चिंताओं और सुस्त मांग से सोना में गिरावट, 300 रुपए सस्ती हुई चांदी

नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रूख के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 300 रुपए की गिरावट के साथ 44,400 रुपए प्रति किग्रा पर आ गई।

कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेनेट येलेन द्वारा वर्ष के अंत तक ब्याज दर में बढ़ोतरी किए जाने के संकेतों के बाद डॉलर मजबूत हो गया। वहीं सुरक्षित निवेश के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड़ गई, जिससे वैश्विक बाजारों में सोने में लगातार सातवें दिन की गिरावट आई जिससे यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। सिंगापुर में सोना 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,316.09 डॉलर प्रति औंस के भाव बोला गया जो 27 जुलाई के बाद का निचला स्तर है। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण भी कीमतें प्रभावित हुई।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 50-50 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31,200 रुपए और 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। शनिवार के इसमें 100 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बनी रही। चांदी तैयार 300 रुपए की गिरावट के साथ 44,400 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 205 रुपए की गिरावट के साथ 43,770 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता रहा।

Latest Business News