नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। ज्वैलर्स की ताजा खरीदारी और ग्लोबल बाजारों में मजबूत रूख के कारण सोने की कीमत 45 रुपए की तेजी के साथ 30,935 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत में भी चौथे दिन तेजी आई और आज इसकी कीमत 130 रुपए की मजबूती के साथ 46,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजारों में हाल की गिरावट के बाद निवेशकों ने इसका लाभ उठाकर लिवाली की जिससे सोने की कीमतों में सुधार आया और इस कारण मजबूत वैश्विक रूख से यहां भी सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 1,341.71 डॉलर प्रति औंस हो गया।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 45-45 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,935 रुपए और 30,785 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पिछले दो दिनों के कारोबार में इसमें 190 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 23,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत की कीमत 130 रुपए की तेजी के साथ 46,900 रुपए प्रति किलो हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 15 रुपए की गिरावट के साथ 47,890 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुई।
Latest Business News