नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रूख और ज्वैलर्स की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोन के भाव 140 रुपए की गिरावट के साथ 30650 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। सटोरियों बिकवाली के चलते चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 230 रुपए की हानि के साथ 46215 रुपए किलो रह गए। बाजार सूत्रों के अनुसार शादी विवाह सीजन समाप्त होने के साथ – साथ वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख का भी स्थानीय बाजार धारणा पर असर पड़ा। सिंगापुर में सोने के भाव 0.30 प्रतिशत घटकर 1315.93 डॉलर प्रति औंस रहे।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 140 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 30650 रुपए और 30500 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 230 रुपए की गिरावट के साथ 46,215 रुपए किलो बंद हुए। जबकि चांदी तैयार के भाव पूर्वस्तर 46200 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बने रहे। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 74000: 75000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।
देश के चार महानगरों में सोने- चांदी के भाव
दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई
चांदी प्रति किलो 46,200 46,750 46,300 47,370
सोना प्रति दस ग्राम 30,650 30,765 31,610 31,380
फिडेलिटी से 257 करोड़ रुपए जुटाएगी पीसी ज्वैलर्स
पीसी ज्वैलर्स अमेरिकी निवेश कंपनी फिडेलिटी को तरजीही शेयर जारी कर 257 करोड़ रुपए जुटाएगी। इस राशि का इस्तेमाल वह कारोबार विस्तार पर करेगी। मई में राष्ट्रीय राजधानी की इस कंपनी ने मॉरीशस के डीवीआई फंड को अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 427 करोड़ रुपए जुटाए थे।
Latest Business News