A
Hindi News पैसा बिज़नेस ज्‍वैलर्स की लिवाली से सोने में सुधार, चांदी में भी तेजी कायम

ज्‍वैलर्स की लिवाली से सोने में सुधार, चांदी में भी तेजी कायम

ज्‍वैलर्स की लिवाली गतिविधियों में तेजी आने के कारण सोने की कीमत 150 रुपए की तेजी के साथ 30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

ज्‍वैलर्स की खरीदी से सोने में आई 150 रुपए की तेजी, चांदी के भाव में भी उछाल जारी- India TV Paisa ज्‍वैलर्स की खरीदी से सोने में आई 150 रुपए की तेजी, चांदी के भाव में भी उछाल जारी

नई दिल्ली। विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के रुख के बावजूद घरेलू हाजिर बाजार में ज्‍वैलर्स की लिवाली गतिविधियों में तेजी आने के कारण सोने की कीमत 150 रुपए की तेजी के साथ 30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की मामूली पूछताछ के कारण चांदी की कीमत भी 200 रुपए की तेजी के साथ 46,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

बाजार सूत्रों ने बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी का श्रेय घरेलू हाजिर बाजार की मांग में आई तेजी को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली को दिया लेकिन विदेशों में कमजोरी के रुख ने तेजी पर कुछ अंकुश लगा दिया। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,326.96 डॉलर प्रति औंस रह गया। दुनिया भर में शेयर बाजारों में तेजी ने निवेश के सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में इस बहुमूल्य धातु की मांग कमजोर हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 150,150 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,800 रुपए और 30,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कल के कारोबार में इसमें 285 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि गिन्नी की कीमत 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत 200 रुपए की तेजी के साथ 46,700 रुपए प्रति किग्रा हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 25 रुपए की तेजी के साथ 47,550 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।

यह भी पढ़ें- सरकार ने आठ महीनें में Gold Monetisation योजना के तहत जुटाया 3.1 टन सोना

यह भी पढ़ें- सोने में तीन दिनों से जारी तेजी आज थमी, कीमतों में आई 285 रुपए की गिरावट, चांदी हुई 400 रुपए सस्ती

Latest Business News