नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट लिवाली के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी और सोना एक फिर महंगा होने लगे हैं। सोने में चार दिनों से जारी गिरावट थम गई। शुक्रवार को इसका भाव 20 रुपए सुधरकर 30,970 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने के कारण चांदी भी 200 रुपए की तेजी के साथ 45,000 रुपए के ऊपर 45,100 रुपए प्रति किग्रा पर पहुंच गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की मामूली लिवाली के कारण सोने की कीमतों में मामूली सुधार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने के भाव 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 1,313.60 डॉलर प्रति औंस हो गए। दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता के भाव 20- 20 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 30,970 रुपए और 30,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। विगत चार सत्रों के कारोबार में सोने में 300 रुपए की गिरावट आई थी।
हालांकि छिटपुट सौदों के कारण गिन्नी 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बनी रही। सटोरिया लिवाली के कारण चांदी तैयार 200 रुपए की तेजी के साथ 45,100 रुपए प्रति किग्रा पर और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 330 रुपए की तेजी के साथ 44,430 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्का (लिवाल) 75,000 रुपए और (बिकवाल) 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर अपरिवर्तित बंद रहे।
Latest Business News