A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold अभी और सस्ता होगा? देखें कई शहरों के आज के दाम

Gold अभी और सस्ता होगा? देखें कई शहरों के आज के दाम

सोने की कीमत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। अभी फिलहाल सोने की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में इस समय को गोल्ड खरीदने का बेहतरीन मौका कहा जा रहा है।

Gold अभी और सस्ता होगा? देखें कई शहरों के आज का रेट- India TV Paisa Image Source : PIXABAY Gold अभी और सस्ता होगा? देखें कई शहरों के आज का रेट

नई दिल्ली: सोने की कीमत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे है। अभी फिलहाल सोने की कीमत में लगातार कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में इस समय को गोल्ड खरीदने का बेहतरीन मौका कहा जा रहा है। लेकिन कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि अभी सोने की कीमत में और कमी आएगी। लेकिन त्योहारी सीजन में रेट में फिर बढोत्तरी देखने को मिल सकती है। राष्‍ट्रीय राजधानी में सोना के दाम 44,059 रुपये प्रति दस ग्राम है। वहीं चांदी की कीमत 65,958 रुपए प्रति किलोग्राम है। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के मुताबिक सोने की अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों में गिरावट आने और रुपये के मूल्‍य में वृद्धि से घरेलू बाजार में भी कीमती धातुओं में शुक्रवार को कमजोरी देखने को मिली थी। 

आजकल देशभर में चर्चा है कि गोल्ड के दाम कम हो रहे हैं और इसे गोल्ड खरीदने का ये गोल्डन चांस कह जा रहा है, लेकिन बहुत से लोगों को लगता है कि सोना खरीदने में कुछ दिन और इंतजार करना चाहिए क्योंकि दाम अभी और कम हो सकते हैं। अगर आपके मन में भी गोल्ड खरीदने को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो सोल्यूशन देती हमारी यह रिपोर्ट जरूर देखिए।

सोना सस्ता हो रहा है। पिछले तीन महीने के अंदर सोने की कीमत कितनी गिरी है इसके आंकड़े हम आपको बताते है। 13 जनवरी को 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 49460 रुपये थी। लेकिन अगले महीने 13 फरवरी को गोल्ड की रेट 2 हज़ार से ज़्यादा गिरकर 47340 पर आ गई। आज की तारीख़ में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 44,059 के आसपास है। 

देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 47990 रुपए रही जबकि 22 कैरेट की रेट 43990 रुपए हो गई। कोलकाता में गोल्ड की कीमत दिल्ली से सस्ती रही यहां 24 कैरेट की रेट 46930 रुपए जबकि 22 कैरेट का रेट 44290 रहा। मुंबई में आज गोल्ड की रेट सबसे कम 44 हजार 520 रुपए और 22 कैरेट की रेट 1000 कम 43520 रुपए है। चेन्नई में 24 कैरेट की रेट 45590 जबकि 22 कैरेट की रेट सबसे कम 41790 रुपए हो गई है। 

गोल्ड का आज क्या भाव है?

दिल्ली में 24 कैरेट का रेट 47990 और 22 कैरेट का 43990 है। कोलकाता में 24 कैरेट  का रेट 46930 और 22 कैरेट का 44,290 है। मुंबई में 24 कैरेट का रेट 44520 और 22 कैरेट का 43520 है। चेन्नई में 24 कैरेट का रेट 45590 और 22 कैरेट का 41790 है।

गोल्ड के रेट घटेंगे या बढेंगे क्या कहते है एक्सपर्ट?

कुछ एक्सपर्ट मान रहे है कि अगर बाज़ार का माहौल ऐसा ही रहा तो गोल्ड 40 हज़ार के आसपास पहुंच सकता है जबकि कुछ लोग गोल्ड गिरती कीमत को सिर्फ मार्च एंड तक देख रहे हैं इसके बाद बाद मई में गोल्ड की कीमत फिर से बढ़ सकती है। लेकिन पिछले साल की तुलना में देखा जाये तो मार्च के महीने में सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से12 हजार रुपये से भी ज़्यादा गिर चुकी है। 

अगस्त 2020 में सोना 28 फीसदी तक चढ़ा था और रेट 56 हज़ार से ऊपर चली गईं थी लेकिन अब रेट 12 हजार रुपये तक गिर चुकी हैं और अब गोल्ड 44 हजा़र 520 रुपये की रेट से बिक रहा है। इतना ही नहीं चांदी के दाम भी 10 हजार रुपए तक गिर चुके है।

Latest Business News