सोने की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, जानिए कितनी हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट की कीमतें
विदेशी बाजारों से आ रहे कमजोर संंकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी सोने में तेज गिरावट आती दिख रही है।
नई दिल्ली। सोने की खरीदारी का आज अच्छा दिन है। आज भी सोने की कीमतों नरमी आई है। विदेशी बाजारों से आ रहे कमजोर संंकेतों के चलते घरेलू बाजार में भी सोने में तेज गिरावट आती दिख रही है। सोमवार को एमसीएक्स (MCX) पर सोना 47309 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। दूसरी ओर चांदी में तेजी दिख रही है। एमसीएक्स पर चांदी वायदा 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 70425 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
बीते साल अगस्त में अपना उच्चतम स्तर छूने के बाद से सोना इस समय करीब 9000 रुपये सस्ता मिल रहा है। सोने ने अगस्त 2020 में 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था। उसके बाद से सोना इस साल 12000 रुपये तक सस्ता हो चुका है।
पढ़ें- हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े
पढ़ें- किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर
इंडियन बुलियन मार्केट के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड का भाव 48,490 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 44,449 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके अलावा 20 कैरेट सोने का भाव 40,408 और 18 कैरेट सोने का भाव 36,368 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 70,870 रुपये प्रति किलो है।
पढ़ें- LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
पढ़ें- खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम
इंटरनेशनल मार्केट में भी नरमी
वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1785.41 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 26.40 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 1,086.49 डॉलर पर आ गया।