Gold Rate: 93020 का हुआ 10 ग्राम सोना, जानें कई शहरों के दाम
सोने के दाम आसमान छू रहे है। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 93020 हो गई है। यह कीमत जानकर आप भी हैरान हो गए होंगे। लेकिन यह सच है इस कीमती धातु की कीमत आम लोगों की पहुंच से बाहर निकल चुकी है।
नई दिल्ली: सोने के दाम आसमान छू रहे है। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 93020 हो गई है। यह कीमत जानकर आप भी हैरान हो गए होंगे। लेकिन यह सच है इस कीमती धातु की कीमत आम लोगों की पहुंच से बाहर निकल चुकी है। दरअसल यह सोने के दाम हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के है। जहां महंगाई से बुरा हाल है। पाकिस्तान में इस बहुमूल्य धातु (Gold rate in pakistan) 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 93020 पाकिस्तानी रुपए तक पहुंच गई। वहीं 22 कैरेट 1 तोला सोना 99,460 रुपए तक जा पहुंच चुका है। पाकिस्तान के मीडिया प्रमुख 'डेली पाकिस्तान' ने इसकी जानकारी दी है।
'डेली पाकिस्तान' के मुताबिक बुधवार 23 मई को पाकिस्तान में 22 कैरेट सोने के एक तोले की कीमत 99,460 रुपए है। इसी तरह, 22 केरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 85,270 तक जा पहुंची है।
भारत में सोने के दाम
भारत में अगर आप सोना खरीदने वाले हैं तो आपकी चांदी ही चांदी है। शुक्रवार को एक बार फिर सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.4 फीसदी गिरकर 48,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की बात करें तो वायदा कारोबार में कीमत 0.8 फीसदी गिरकर 71748 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बता दें कि पिछले चार दिनों में सोने की कीमत में यह तीसरी गिरावट है। बता दें कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर चिंताओं के बीच सोना चार महीने के उच्च स्तर के करीब है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो आज यहां सोना 0.2 फीसदी गिरकर 1,872.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 27.72 डॉलर प्रति औंस पर थी। प्लैटिनम 0.4 फीसदी ऊपर 1,200.57 डॉलर पर रहा। प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.03 फीसदी गिरकर 89.770 पर था।
भारत में जून से क्या महंगी हो जायेगी सोने की ज्वैलरी?
सोने के गहनों की खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिये एक अहम खबर। एक जून से देश में हॉलमार्किंग वाले आभूषणों की ही बिक्री संभव हो सकेगी। हॉलमार्किंग की प्रक्रिया में ज्वैलर्स को शुल्क चुकाना पड़ेगा इससे सवाल उठ रहे हैं कि क्या इसका असर आभूषणों की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।
क्या पड़ेगा कीमतों पर असर
- हॉलमार्क की प्रक्रिया में ज्वैलर्स के खर्च 3 तरह से बढ़ेंगे, जिन्हें वो आगे ग्राहकों के बिल में जोड़ सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन शुल्क- कारोबारियों को हॉलमार्क रजिस्ट्रेशन फीस टर्नओवर के हिसाब देनी होगी. यह फीस टर्नओवर के आधार पर 7500 से लेकर 80 हजार रुपये तक है।
- हॉलमार्किंग शुल्क- ज्वेलरी या गोल्ड आइटम पर हॉलमार्क के लिए 35 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है, लेकिन ज्यादा गहनों की शुद्धता के लिए न्यूनतम 200 रुपये औऱ टैक्स लगेगा।
- ट्रांसपोर्टेशन शुल्क- यह आधिकारिक शुल्क नहीं है लेकिन दूर दराज के ज्वैलर इसकी भी कैलकुलेशन कर रहे हैं। दरअसल हॉलमार्किंग विशेष लैब में की जाती है, जहां टेस्टिंग में वक्त लगता है। ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग के लिये तैयार ज्वैलरी को लैब तक ले जाना होगा। जानकारों के मुताबिक ये शुल्क दूरी के आधार पर तय होगा।