A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी, हाजिर बाजार में भाव 26,610 रुपए प्रति 10 ग्राम

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी, हाजिर बाजार में भाव 26,610 रुपए प्रति 10 ग्राम

शादी के सीजन के कारण ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने-चांदी की मांग बढ़ी है। इसके कारण लगातार तीसरे हफ्ते सोने, चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी, हाजिर बाजार में भाव 26,610 रुपए प्रति 10 ग्राम- India TV Paisa सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी, हाजिर बाजार में भाव 26,610 रुपए प्रति 10 ग्राम

नई दिल्ली। शादी के सीजन के कारण ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से सोने–चांदी की मांग बढ़ी है। इसके कारण लगातार तीसरे हफ्ते सोने, चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। इस हफ्ते सोना 60 रुपए की बढ़त के साथ 26,610 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद होने में कामयाब रहा, जबकि चांदी 295 रुपए की मजबूती के साथ 34,310 रुपए पर कारोबार करती नजर आई। कारोबारियों के मुताबिक ग्लोबल मार्केट में मजबूती के रूख और चालू शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए लिवाली बढ़ी है।

सरकार ने बढ़ाया सोने का आयात शुल्क

सप्ताह के दौरान ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमत 1,104.50 डॉलर प्रति औंस की उंचाई को छूने के बाद अंत में 0.5 फीसदी की तेजी दर्शाती 1,098 डॉलर प्रति औंस हो गई। इस बीच, सरकार ने ग्लोबल कीमतों के रूख के अनुरूप सोने के आयात शुल्क मूल्य को बढ़ाकर 354 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर आयात शुल्क मूल्य को 457 डॉलर प्रति किग्रा कर दिया। चालू माह के पहले पखवाड़े के दौरान सोने का आयात शुल्क मूल्य 345 डॉलर प्रति 10 ग्राम था और चांदी पर यह 452 डॉलर प्रति किग्रा था।

सोने में 60 रुपए की तेजी, 295 रुपए महंगी हुई चांदी

दिल्ली में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरूआत हुई। कमजोर मांग के कारण इसकी कीमत 26,350 रुपए और 26,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चले गई। हालांकि बाद में ज्वैलरी और रिटेलर्स की शादी विवाह के मौसम की लिवाली से इसमें तेजी लौटी और इनकी कीमतें क्रमश: 26,900 रुपए और 26,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के दो माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। हालांकि अंत में 60 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 26,610 रुपए और 26,460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। हालांकि, गिन्नी की कीमत 22,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रही।

लिवाली और बिकवाली के झोंकों के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी तैयार के भाव सप्ताहांत में 295 रुपए की तेजी के साथ 34,310 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 34,225 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुए। दूसरी ओर चांदी सिक्कों के भाव लिवाल 49,000 रुपए और बिकवाल 50,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रख लिए बंद हुए।

Latest Business News