A
Hindi News पैसा बिज़नेस एक हफ्ते में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट से बढ़ी चमक

एक हफ्ते में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट से बढ़ी चमक

सोने-चांदी के लिहाज से यह हफ्ता शानदार रहा। सोना 900 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 26,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

एक हफ्ते में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट से बढ़ी चमक- India TV Paisa एक हफ्ते में 900 रुपए महंगा हुआ सोना, कमजोर रुपए और शेयर बाजार में गिरावट से बढ़ी चमक

नई दिल्ली। सोने-चांदी के लिहाज से यह हफ्ता शानदार रहा है। सोने की कीमतों में 900 रुपए से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, वहीं चांदी 500 रुपए की उछाल के साथ बंद होन में कामयाब रही। घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स रिटेलर्स की ओर से बढ़ी मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण तेजी देखने को मिली है। शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 26,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं, ग्लोबल स्तर पर सोने की कीमत 1100 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी से मिला सहारा

सप्ताह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। इस स्थिति के कारण आयात महंगा हो गया जिससे सोने की कीमतों की तेजी को समर्थन मिला। इस हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपए में 49 पैसों की गिरावट दर्ज की गई। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि चीन ने अपनी करेंसी को डिवैल्युड किया है। इसके अलावा भू.राजनीतिक तनाव की वजह से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है। चीन के केन्द्रीय बैंक ने डॉलर के मुकाबले युआन में 0.51 प्रतिशत अवमूल्यन किया जो मार्च 2011 के बाद का निम्नतम स्तर है।

सोने-चांदी में जोरदार तेजी

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सप्ताह के दौरान तेजी के साथ शुरआत हुई और दैनंदिन के कारोबार में 26,350 रुपए और 26,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के दो सप्ताह के उच्च स्तर को छू गईं जिसका कारण मजबूत वैश्विक रख और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली थी। बाद में इसे उच्चतम स्तर पर प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और यह गिरावट दर्शाता क्रमश: 26,330 रुपये और 26,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए लेकिन अभी भी यह 910 .. 910 रुपए की पर्याप्त तेजी को दर्शाता है। गिन्नी के भाव भी 200 रुपये की तेजी के साथ 22,400 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार के भाव 500 रुपए की तेजी के साथ 33,800 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 490 रुपए की तेजी के साथ 33,825 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

Latest Business News