नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में लाभ के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 71 रुपए बढ़कर 38,564 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। बुधवार को सोना 38,493 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, 'दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का भाव 71 रुपए चढ़ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर यहां भी दिखाई दिया।'
पटेल ने कहा कि अमेरिका की फेडरल मार्किट ओपन कमेटी (एफओएमसी) के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने और वैश्विक बाजार में सोने का दाम 1,475 डालर प्रति औंस के आसपास रहने से भाव मजबूत रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 359 रुपए के उछाल से 44,984 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बुधवार को चांदी 44,625 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया। हालांकि, उसने 2020 तक नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है। वैश्विक बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,475 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं चांदी 16.84 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।
वायदा बाजार में सोना 34 रुपए टूटा
सटोरियों के सौदा कम किये जाने से गुरुवार को वायदा बाजार में सोना 34 रुपए टूटकर 37,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिए सोना 34 रुपए यानी 0.09 प्रतिशत गिरकर 37,665 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 15,899 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वहीं अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये यह 53 रुपए यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 37,731 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 2,561 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार सटोरियों के सौदा कम करने से सोने के वायदा भाव में नरमी आयी। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने का भाव 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,477.70 डॉलर प्रति औंस रहा।
Latest Business News