Uptrend: सोने में 13 महीने की सबसे बड़ी तेजी, दाम एक साल की ऊंचाई पर
सोमवार को सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। MCX पर सोना 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 28458 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं।
नई दिल्ली: सोमवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। MCX पर सोने की कीमतें 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 28458 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं। वहीं घरेलू बाजार में स्टैंडर्ड सोने (99.5 शुद्धता) की कीमत 345 रुपए बढ़कर 27,775 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसकी कीमत 27,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुई थी। मंगलवार यानि आज के सत्र में भी MCX पर सोने के भाव मामूली गिरावट के साथ 28425 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सोने की कीमतों में यह तेजी घरेलू बाजार में शादी के सीजन की वजह से निकली डिमांड और कमजोर विदेशी संकेतों के चलते देखने को मिल रही है।
Facts of Gold
2016 में करीब 7 फीसदी चढ़ गई सोने की कीमतें
इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 6.90 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। इसकी मुख्य वजह चीन से आ रहे कमजोर आर्थिक आंकड़े और प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में कमजोरी है। साथ ही कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों की वजह से भी इंवेस्टर सेफ बाइंग ऑप्शन के चलते सोने की तरजीह दे रहे हैं। इसके इतर घरेलू स्तर पर शादियों के सीजन के चलते हाजिर बाजार में अच्छी मांग देखने को मिल रही है। ऐसे में विशेषज्ञ आने वाले दिनों में कुछ और तेजी की उम्मीद लगा रहे हैं।
दो लाख रुपए से अधिक की ज्वैलरी की खरीदारी पर पैन कार्ड अनिवार्य है, ऐसे बनवाएं घर बैठे
How to apply pan card online
वायदा बाजार में 29000 पहुंच सकता है सोना
केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया का मानना है कि MCX फर छोटी अवधि में सोने की कीमतें 27239 से 29137 के बीच ट्रेड कर सकती हैं। सोने की कीमतों में यह तेजी मुख्य रूप से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते भी दिखेगी।
सोमवार को चांदी की कीमतों में भी दिखी तेजी
चांदी (.999 शुद्धता) की कीमत 235 रुपए बढ़कर 36,390 रुपए प्रति किलो हो गई, जो इससे पहले 36,155 रुपए प्रति किलो थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत डॉलर की वजह से पिछले हफ्ते हल्की गिरावट आने के बाद सोने की कीमतों में दोबारा तेजी देखी गई। यहां सोने की कीमत 1180.70 डॉलर प्रति औंस रही और चांदी भी 15 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गई।