A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना हुआ 150 रुपए महंगा, 430 रुपए चढ़कर 46,730 रुपए प्रति किलो पहुंची चांदी

सोना हुआ 150 रुपए महंगा, 430 रुपए चढ़कर 46,730 रुपए प्रति किलो पहुंची चांदी

ज्वैलर्स की मांग और विदेशों में मजबूती के रूख के कारण दिल्ली में आज सोने की कीमत में तेजी लौट आई। सोना 150 रुपए मजबूत होकर 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

सोना हुआ 150 रुपए महंगा, 430 रुपए चढ़कर 46,730 रुपए प्रति किलो पहुंची चांदी- India TV Paisa सोना हुआ 150 रुपए महंगा, 430 रुपए चढ़कर 46,730 रुपए प्रति किलो पहुंची चांदी

नई दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की मांग और विदेशों में मजबूती के रूख के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी लौट आई। सोना 150 रुपए मजबूत होकर 30,850 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माता कंपनियों की उठान बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी 430 रुपए की तेजी के साथ 46,730 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

एक्सपर्ट्स ने सोने की कीमतों में तेजी लौटने का श्रेय विदेशी बाजारों में मजबूती के रूख को दिया जहां सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में निवेशकों ने सर्राफा में अपने सौदों का आकार बढ़ाया और जिससे नौ दिनों के कारोबार में आठवीं बार सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की लिवाली उभरने के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती आई। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना तेजी के साथ 1,365.41 डॉलर प्रति औंस हो गया।

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150-150 रुपए के सुधार के साथ क्रमश: 30,850 रुपए और 30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। विगत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 350 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 23,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। चांदी तैयार की कीमत की कीमत 430 रुपए की तेजी के साथ 46,730 रुपए प्रति किग्रा हो गई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 650 रुपए की तेजी के साथ 48,135 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत भी 2,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 75,000 रुपए और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

Latest Business News