A
Hindi News पैसा बिज़नेस ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से सोना हुआ 130 रुपए महंगा, चांदी में 350 रुपए की तेजी

ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से सोना हुआ 130 रुपए महंगा, चांदी में 350 रुपए की तेजी

सोने की कीमत में दो दिनों से जारी गिरावट थम गई। दिल्ली में सोना 130 रुपए की तेजी के साथ 29,160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Shining Gold: ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से सोना हुआ 130 रुपए महंगा, चांदी में 350 रुपए की तेजी- India TV Paisa Shining Gold: ज्वैलर्स की मांग बढ़ने से सोना हुआ 130 रुपए महंगा, चांदी में 350 रुपए की तेजी

नई दिल्ली। सोने की कीमत में दो दिनों से जारी गिरावट थम गई। दिल्ली में सोने की कीमत 130 रुपए की तेजी के साथ 29,160 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं इंडस्ट्रियल यूनिट्स और कॉइन मेकर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण चांदी 350 रुपए की तेजी के साथ 39,500 रुपए प्रति किग्रा पर कारोबार करती नजर आई। घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की ताजा खरीदारी और विदेशों में मजबूती के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की ताजा लिवाली के कारण सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई। घरेलू बाजार में कीमतों को रूख निर्धारित करने वाले वैश्विक बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 1,252.30 डॉलर प्रति औंस हो गई। जबकि चांदी की कीमत 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 16.62 डॉलर प्रति औंस हो गई।

जानिए सोने से जुड़े ये फैक्‍ट्स

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

Facts of Gold

दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 130-130 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,160 रुपए और 29,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। विगत दो सत्रों के कारोबार में सोने में 195 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि सीमित सौदों के कारण गिन्नी की कीमत 22,900 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रूख लिए बंद हुई। सोने की तरह चांदी तैयार की कीमत 350 रुपए की तेजी के साथ 39,500 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 39,340 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 67,000 रुपए और बिकवाल 68,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर अपरिवर्तित बंद हुई।

Latest Business News