सोना 1,182 रु़पये और चांदी 1,587 रुपये मजबूत, विदेशी बाजारों में तेजी का असर
हाजिर बाजार के संकेतों से सोने और चांदी की वायदा कीमतों में भी बढ़त दर्ज
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोना 1,182 रुपये की बढ़त के साथ 54,856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 53,674 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,587 रुपये की बढ़त के साथ 72,547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 70,960 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कीमतों में उछाल विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों मे आई तेजी की वजह से दर्ज हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 2,005 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी बढ़त के साथ 28.15 डॉलर प्रति औंस रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चल रहा था। जिसका असर घरेलू कीमतों पर दिखा’’
वहीं हाजिर बाजार में तेजी का असर वायदा बाजार में भी देखने को मिला। आज सोने और चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 630 रुपये यानी 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 53,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इसमें 15,660 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 1,845 रुपये अथवा 2.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,000 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 10,432 लॉट के लिए कारोबार हुआ।