A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के दाम

सोना चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के दाम

आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमत में मंगलवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है।

<p>सोना चांदी की कीमतों...- India TV Paisa सोना चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के दाम

नई दिल्ली। आप भी सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोने की कीमत में मंगलवार को एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। MCX पर सुबह सोना 128 रुपये की गिरावट के साथ खुला। अगस्त डिलीवरी वाला सोना सोमवार को यह 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चला गया था लेकिन आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखी जा रही है। चांदी गिरावट के साथ 67,840 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी। गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को 22 कैरेट सोने का भाव 10 ग्राम के लिए 46,160 रुपये पर स्थिर रहा। वहीं, चांदी भी 67,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

स्थानीय सराफा बाजार में 22 और 24 कैरेट सोने के भाव पर गौर करें तो नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,150 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चेन्नई में यह 20 रुपये की गिरावट के साथ 44,440 रुपये पर मिल रहा है। मुंबई का रेट 46,160 रुपये है।

सोना खरीदने का शानदार मौका 

पिछले साल अगस्त में सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया था। तब से 10,000 रुपये प्रति दस ग्राम से भी ज्यादा सस्ता हो चुका है। जानकारों का मानना है कि इस साल के अंत सोने के दाम अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में निवेशक 6 महीने की अवधि और स्‍टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें तो मुनाफा कमा सकते हैं।

Latest Business News