सोना हो गया इतना सस्ता, जानिए आज क्या हैं 22 कैरेट और 24 कैरेट के भाव
सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छे दिन आ रहे हैं। सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है।
नई दिल्ली। सोना चांदी के खरीदारों के लिए अच्छे दिन आ रहे हैं। सोने-चांदी के दामों में लगातार गिरावट जारी है। कोरोनावायरस के घटते मामलों और संभलती अर्थव्यवस्थाओं के बीच निवेशक सोने की खरीद से दूर हट रहे हैं। जिसके चलते सोना वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के साथ चल रहा है। वहीं, घरेलू शेयर मार्केट में भी ऐतिहासिक तेजी बनी हुई है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक बाजार में गिरावट देखने के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 48,107 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,259 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 540 रुपये टूटकर 69,925 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर आ गई। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,465 रुपये प्रति किलोग्राम था।
सराफा बाजार में क्या हैं सोने के दाम
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के अनुसार 999 (प्योरिटी) सोना 48,806, 995 प्योरिटी वाला सोना 48,611, 916 प्योरिटी वाला सोना 44,706, 750 प्योरिटी वाला सोना 36,605, 585 प्योरिटी वाला सोना 28,552 रुपये में मिल रहा है। वहीं सिल्वर 999 70,750 रुपये में मिल रही है।
अलग-अलग शहरों में दाम
गुड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,851, 8 ग्राम पर 38,808, 10 ग्राम पर 48,510 और 100 ग्राम पर 4,85,100 चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 47,510 पर बिक रहा है। दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 47,950 और 24 कैरेट सोने की कीमत 52,300 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 47,510 और 24 कैरेट सोना 48,510 पर चल रहा हैं कोलकाता में 22 कैरेट सोना 48,030 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 50,730 रुपए हैंं चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,050 और 24 कैरेट 50,240 रुपए पर हैंं।