Gold Price Today: देश इस समय गंभीर कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस बीच लोग निवेश के लिए सुरक्षित उपाय की तलाश करने लगे हैं। ऐसे में सोने की कीमत एक बार फिर पिछले साल अगस्त की कीमतों की ओर बढ़ रही हैं। सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 72 रुपये की बढ़त दिखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून गोल्ड वायदा भाव सुबह 47604 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले सोना 47532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार सुबह 10 बजे एमसीएक्स पर सोना 47599 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
सोने की ही तरह चांदी वायदा में भी तेजी का रुख है। एमसीएक्स पर सोमवार को मई सिल्वर वायदा भाव 412 रुपये तेज होकर 69086 रुपये प्रति किलो पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 68674 रुपये प्रति किलो था।
हाजिर बाजार की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली में सोने की कीमत में 24 रुपये की गिरावट देखी गई, जिसके बाद सोने का हाजिर भाव 47273 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में शुक्रवार को 909 रुपये की गिरावट देखी गई, जिसके बाद चांदी हाजिर भाव 68062 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले सत्र में चांदी 68971 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को कहा कि शुल्क कम कर 7.5 प्रतिशत करने, बहुमूल्य धातु की कीमत में कमी और निर्यात बाजारों की मांग बढ़ने से मार्च में सोने का आयात बढ़कर 160 टन हो गया। यानी पहली वजह रही आयात शुल्क घटना, दूसरी वजह रही सोने के दाम कम होना और तीसरी वजह है निर्यात बाजारों की मांग। इन सबने मिलकर सोने का आयात बढ़ाया है।
Latest Business News