A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today: सोना चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में कीमतें

Gold Price Today: सोना चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में कीमतें

सोना चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार (23 मार्च) को भी जारी रहा।

<p>Gold Price Today: सोना चांदी में...- India TV Paisa Gold Price Today: सोना चांदी में भारी गिरावट, जानिए क्या हैं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में कीमतें

सोना चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला मंगलवार (23 मार्च) को भी जारी रहा। मंगलवार को सोने की कीमतों में 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। सोने की दरें 120 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गईं, जिसका मतलब है कि 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,38,000 रुपये प्रति 100 ग्राम और 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत हालांकि, 4,48,00 रुपये प्रति 100 ग्राम और 44,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोमवार को भी आई गिरावट 

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कीमती धातुओं में गिरावट और रुपये की मजबूती से सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 302 रुपये टूटकर 44,269 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले शनिवार को कारोबारी सत्र में सोना 44,571 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 1533 रुपये की गिरावट के साथ 65,319 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो शनिवार को 66,852 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पढ़ें-   यहां FASTAG है बेकार! इस एप के बिना नहीं मिलेगी Yamuna Expressway पर एंट्री

पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां

पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ये रहे दाम 

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर, न्‍यूयॉर्क में सोना मामूली तेजी के साथ 1731 डॉलर प्रति औंस और चांदी कमजोरी के साथ 25.55 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कारोबार और निवेशकों की नजर इस हफ्ते यूएस बांड नीलामी पर है इस वजह से सोमवार को सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया।

पढें-  Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव

पढें-  नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान

शहर, राज्यवार 22 कैरेट सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम है
  1. - मुंबई में: 43,800 रुपये
  2. - दिल्ली में: 44,200 रुपये
  3. - चेन्नई में 42,120 रु
  4. - कोलकाता में: 44,540 रुपये
  5. - बैंगलोर में: 42,050 रु
  6. - हैदराबाद में: 42,050 रु
  7. - केरल में: 42,050 रु
  8. - लखनऊ में - 44,200 रु
  9. -  पुणे में: 43,800 रुपये
  10. - अहमदाबाद में: 44,500 रुपये
  11. - जयपुर में: 44,200 रु
  12. - पटना में: 43,800 रु
  13. - कोयम्बटूर में: 42,120 रुपये
  14. - वडोदरा में: 44,500 रु
शहर, राज्यवार 24 कैरेट सोने की कीमत आज प्रति 10 ग्राम है
  • - मुंबई में: 44,800 रुपये
  • - दिल्ली में: 48,220 रुपये
  • - चेन्नई में 45,950 रु
  • - कोलकाता में: 47,210 रुपये
  • - बैंगलोर में: 45,880 रुपये
  • - हैदराबाद में: 45,880 रु
  • - केरल में: 45,880 रुपये
  • - उत्तर प्रदेश के लखनऊ में - 48,220 रुपये
  • - महाराष्ट्र के पुणे में: 44,800 रु
  • - अहमदाबाद में: 46,370 रुपये
  • - राजस्थान के जयपुर में: 48,220 रुपये
  • - बिहार के पटना में: 44,800 रु
  • - तमिलनाडु के कोयम्बटूर में: 45,950 रु
  • - गुजरात के वडोदरा में: 46,370 रु

विशेष रूप से, ऊपर उल्लिखित सोने की कीमतें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी), टीसीएस और अन्य करों के अनन्य हैं, इसलिए दरें शोरूम में भिन्न हो सकती हैं।

Latest Business News