इंटरनेशनल मार्केट में नरमी के बीच इस साल अब तक सोना 3,500 रुपये तक सस्ता हो चुका है। पिछले अगस्त के उच्च 56,200 की तुलना में 10,000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। अन्य कीमती धातुओं में भी गिरावट देखी जा रही है। सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन भारतीय बाजारों में नरमी बनी हुई है। एमसीएक्स पर, दो दिन की गिरावट के बाद सोने की कीमतें लगभग सामान्य बने रहते हुए 0.1% की तेजी के साथ 46,464 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। वहीं चांदी की दर 0.2% बढ़कर 66,300 प्रति किलोग्राम हो गई।
पढ़ें- Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म
पढ़ें- बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान
पिछले सत्र में सोना 0.41% गिरा था जबकि चांदी में 1.3% की गिरावट आई थी। पिछले सप्ताह तेज वृद्धि के बाद, अमेरिकी बांड यील्ड में एक पलटाव के बीच सोना पिछले कुछ दिनों से ठंडा पड़ा है। इस साल अब तक सोना 3,500 रुपये तक सस्ता हो चुका है। पिछले अगस्त के उच्च 56,200 की तुलना में 10,000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। अन्य कीमती धातुओं में भी गिरावट देखी जा रही है। चांदी 0.6% गिरकर 24.69 डॉलर पर जबकि प्लैटिनम 0.6% फिसलकर 1,163.57 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गया है।
पढ़ें- SBI में सिर्फ आधार की मदद से घर बैठे खोलें अकाउंट, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
सोने की ताजा कीमतें (Gold Price, 13 April 2021) : मंगलवार को सोने की कीमतों की बात करें तो सर्राफा बाजार में सोने के भाव 46,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तय हुए हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 0.03 फीसदी फिसलकर 46,580 प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच था।
पढ़ें- भारतीय कंपनी Detel ने पेश किया सस्ता इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, जबर्दस्त हैं खूबियां
पढ़ें- शहर में भी लागू हो मनरेगा, मोदी सरकार को अर्थशास्त्री जयां द्रेज का सुझाव
चांदी की ताजा कीमतें (Silver Price, 13 April 2021) : मंगलवार को चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। सराफा बाजार में चांदी वायदा 66,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर तय हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 0.15 फीसदी गिरकर 66,884 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी।
Latest Business News