Gold Rate: सोना और चांदी का आज का भाव, जानिए आज आपके शहर में क्या है कीमत
करीब 10 महीनों से गिर रही सोने की कीमतों में अब तेजी दिखाई देने लगी है। लगातार दो दिनों सोने की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली। करीब 10 महीनों से गिर रही सोने की कीमतों में अब तेजी दिखाई देने लगी है। लगातार दो दिनों सोने की कीमत में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। हालांकि गुरुवार को सोने की कीमत में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है। गोल्ड रिटर्न वेबसाइट के अनुसार 100 ग्राम 22 कैरेट सोना 4,34,300 रुपये में मिल रहा है। वहीं 100 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 4,44,300 है।
बुधवार को भी सोने की कीमत में 112 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। रुपये के अवमूल्यन के चलते राजधानी दिल्ली में सोना 44,286 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 44,174 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला। इससे पहले मंगलवार को चांदी 66,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली कमजोरी के साथ 1711 डॉलर प्रति औंस और चांदी 25.78 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
पढ़ें- Amazon के नए 'लोगो' में दिखाई दी हिटलर की झलक, हुई फजीहत तो किया बदलाव
पढ़ें- नया डेबिट कार्ड मिलते ही करें ये काम! नहीं तो हो जाएगा नुकसान
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स पर सोना मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर की मजबूती ने कीमती धातुओं में इस तेजी को सीमित कर दिया।
पढ़ें- भारत के सभी बैंकों के लिए आ गई ये सिंगल एप, ICICI बैंक ने किया कमाल
पढ़ें- ATM मशीन को बिना छुए निकाल सकते हैं पैसा, इस सरकारी बैंक ने शुरू की सुविधा
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 125 रुपये यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,732 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,228 लॉट के लिये कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,713.00 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 620 रुपये की गिरावट के साथ 66,860 रुपये प्रति किलो रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 620 रुपये यानी 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66,860 रुपये प्रति किलो रह गयी जिसमें 12,150 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25.86 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।