नई दिल्ली। विदेशों में तेजी और आने वाले त्यौहारी सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स बढ़ी खरीदारी के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की की कीमत एक बार फिर 31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। बुधवार को सोना 310 रुपए चढ़कर 31,280 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 1050 रुपए की तेजी के साथ 47350 रुपए किलो बोले गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार डॉलर कमजोर पड़ने से वैश्विक बाजारों में सोना मजबूत हुआ है। जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर पड़ा। दूसरी ओर अमेरिका में फिलहाल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम है। इसके कारण सुरक्षित निवेश के लिए भी सोने की डिमांड बढ़ी है। सिंगापुर में सोने के भाव 1.1 फीसदी बढ़कर 1355.41 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 1,9 फीसदी चढ़कर 20,19 डॉलर प्रति औंस हो गए।
दिल्ली में सोना 99,9 और 99,5 शुद्वता के भाव 310 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31280 रुपए और 31130 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1050 रुपए की तेजी के साथ 47350 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1035 रुपए चढ़कर 47160 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1000 रुपए की तेजी के साथ 76000: 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा बंद हुए।
Latest Business News