नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की तेजी के साथ 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। औद्योगिक इाकइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी के भाव 30 रुपए चढ़कर 46,330 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं की ताजा लिवाली के चलते घरेलू हाजिर बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई। सिंगापुर में सोने के भाव 0.99 फीसदी चढ़कर 1329,70 डॉलर प्रति औंस हो गए।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 30,750 रुपए और 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 23,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 30 रुपए की तेजी के साथ 46330 रुपए किलो बंद हुए। जबकि सटोरिया लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 130 रुपए टूट कर 46,800 रुपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 73,000, 74000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।
यह भी पढ़ें- गोल्ड बॉन्ड योजना का चौथा चरण शुरु, 3,119 रुपए में खरीद सकते हैं एक ग्राम सोना
यह भी पढ़ें- Weekly Wrap-up: सोना हुआ 50 रुपए महंगा, चांदी में 200 रुपए की आई तेजी
Latest Business News