नई दिल्ली। निवेशकों में जोखिम से बचने की सोच बढ़ने और विदेशों से मजबूती के संकेतों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 400 रुपए तेज हो कर 28 माह के उच्च स्तर 31,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में ज्वैलर्स की लिवाली में भी तेजी के कारण कारोबार में और तेजी आई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी की कीमत 750 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है।
कारोबारियों के मुताबिक यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के निकलने के दुष्प्रभावों (ब्रेक्जिट) की आशंका फिर सताने लगी है। इससे विदेशों में सोने की निवेश मांग बढ़ गई है। इसके कारण सोने की कीमतें दो साल के उच्चतम स्तर तक पहुंच गई हैं। सिंगापुर में सोना 1.1 फीसदी की तेजी के साथ 1,371.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो मार्च 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। तथा चांदी 2.4 फीसदी की तेजी के साथ 20.41 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता की कीमत 400-400 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,050 रुपए और 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। यह स्तर इससे पूर्व 12 मार्च 2014 को देखने को मिला था जब यह 31,020 रुपए पर बंद हुआ था। हालांकि गिन्नी की कीमत 23,400 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रख लिए बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 750 रुपए की तेजी के साथ 47,400 रुपए प्रति किग्रा हो गई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत भी 215 रुपए की तेजी के साथ 46,515 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर ही बंद हुई।
Latest Business News