A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Rate Today: आज ही खरीद लें सोना, देरी की तो पड़ जाएगा बहुत महंगा

Gold Rate Today: आज ही खरीद लें सोना, देरी की तो पड़ जाएगा बहुत महंगा

बेहतर वैश्विक संकेतों के चलते सोने की वायदा कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के साथ सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई हैं।

<p>आज ही खरीद लें सोना,...- India TV Paisa आज ही खरीद लें सोना, देरी की तो पड़ जाएगा बहुत महंगा

बेहतर वैश्विक संकेतों के चलते सोने की वायदा कीमतों में आज तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के साथ सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई हैं। एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी का सोना वायदा 0.22 फीसदी बढ़कर 49,469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 1.00 फीसदी बढ़कर 72575 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.45 फीसदी बढ़ा था और चांदी 0.42 फीसदी महंगी हुई थी। सोने की दरें पिछले साल के उच्चतम 56200 रुपये से करीब 6000 रुपये काफी नीचे हैं। 

पढें-  Aadhaar के बिना हो जाएंगे ये काम, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जरूरत को किया खत्म

पढें-  बैंक के OTP के नाम हो रहा है फ्रॉड, खाली हो सकता है अकाउंट, ऐसे रहे सावधान

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना कमजोर डॉलर और महंगाई की चिंताओं के बीच पांच महीने के उच्च स्तर के करीब पहुंच गया। अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले डॉलर इंडेक्स 0.26 फीसदी नीचे, 89.757 पर था। हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,911.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.6 फीसदी बढ़कर 28.22 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,192.22 डॉलर पर रहा। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

सॉवरेन गोल्ड बांड योजना में निवेश का मौका

सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-तीन या तीसरी किस्त अभिदान के लिए 31 मई को खुल चुकी है। यह चार जून को बंद होगी। इसके लिए रिजर्व बैंक ने निर्गम मूल्य 4,889 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। गोल्ड बांड निर्गम 31 मई से पांच दिन के लिए खुल गया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि सॉवरेज गोल्ड बांड योजना 2021-22 श्रृंखला-तीन या तीसरी किस्त अभिदान के लिए 31 मई को खुलकर चार जून को बंद होगी। इससे पहले सरकार ने मई, 2021 से सितंबर, 2021 तक छह किस्तों में सॉवरेन गोल्ड बांड योजना की घोषणा की थी। रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बांड जारी करेगा।

Latest Business News