A
Hindi News पैसा बिज़नेस कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोने के दाम को लेकर बड़ी खबर, जानें आपके शहर में आज का रेट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोने के दाम को लेकर बड़ी खबर, जानें आपके शहर में आज का रेट

सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। सोने के दाम में आज फिर बढोत्तरी हुई है। इससे पहले कल यानि गुरुवार को भी इस कीमती धातु में बढोत्तरी दर्ज की गई है। ऐसे में अब लगातार 2 दिन सोने के दाम बढ़े है।

Gold के दाम को लेकर बड़ी खबर, जानें आपके शहर में आज का रेट- India TV Paisa Image Source : FILE Gold के दाम को लेकर बड़ी खबर, जानें आपके शहर में आज का रेट

नई दिल्ली: सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। सोने के दाम में आज फिर बढोत्तरी हुई है। इससे पहले कल यानि गुरुवार को भी इस कीमती धातु में बढोत्तरी दर्ज की गई है। ऐसे में अब लगातार 2 दिन सोने के दाम बढ़े है। शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 9 रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,431 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,422 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था।

चांदी भी 53 रुपये की मामूली तेजी के साथ 67,460 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,407 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,764 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.87 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में गिरावट और अमेरिकी बांड की प्राप्ति में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई।’’

अगर आप शुक्रवार को सोना खरीद रहे हैं, तो आपको 22 कैरेट सोने के लिए 44,860 रुपये प्रति 10 ग्राम का भुगतान करना होगा। 22 कैरेट सोने के लिए, आपको 4,48,600 रुपये प्रति 100 ग्राम का भुगतान करना होगा।  मुंबई में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 47,600 रुपये है। दिल्ली में, शुक्रवार को सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 45,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,030 रुपये है। पुणे में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है। शुक्रवार को नागपुर में सोने की दर 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है।

भारत में आज सोने की कीमत 

शहर  22-k सोना (प्रति 10 ग्राम)  24-k सोना (प्रति 10 ग्राम)
कोयम्बटूर  43,630 रुपये  47,600 रुपये
पटना  44,860 रुपये 45,860 रुपये
अहमदाबाद  45,200 रुपये  47,160 रुपये
चंडीगढ़  45,860 रुपये 50,030 रुपये
जयपुर  45,860 रुपये  50,030 रुपये

Latest Business News