A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने की कीमत में 15 महीने बाद हुआ बड़ा बदलाव, देखें आज के नए दाम

सोने की कीमत में 15 महीने बाद हुआ बड़ा बदलाव, देखें आज के नए दाम

सोने की कीमत में आज बड़ा बदलाव हुआ है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे है या उसमें निवेश करनी की सोच रहे है तो हम आपको आज के भाव के बारे में जानकारी दे रहे है।

सोने की कीमत में 15 महीने बाद हुआ बड़ा बदलाव, देखें आज के नए दाम- India TV Paisa सोने की कीमत में 15 महीने बाद हुआ बड़ा बदलाव, देखें आज के नए दाम

नई दिल्ली: सोने की कीमत में आज बड़ा बदलाव हुआ है। अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे है या उसमें निवेश करनी की सोच रहे है तो हम आपको आज के भाव के बारे में जानकारी दे रहे है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, "सोने की कीमतों में 15 महीने में सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट के बाद सोमवार को रिकवरी देखी गई। पीली धातु को अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट का समर्थन मिला।"

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना सोमवार को 250 रुपए की तेजी के साथ 46,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी जानकारी दी है। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 46,027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी भी 258 रुपए की तेजी के साथ 66,842 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,584 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 

9200 रुपये सस्ता हो चुका है सोना

बीते साल अगस्त में अपने उच्चतम स्तर से सोना इस समय 9200 रुपये तक सस्ता हो चुका है। इसी हफ्ते सोना वायदा में अबतक 1500 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। सोना 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल से गिरकर 47,000 रुपये के लेवल पर आ गया है।  

शुक्रवार की बात करें तो सोना वायदा 47,000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। गुरुवार को सोने में 1500 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इंट्रा डे में सोना 46744 रुपये तक फिसल गया था। क्लोजिंग भी 47,000 रुपये के नीचे हुई थी। इस हफ्ते की शुरुआत में सोमवार को सोना 48523/10 ग्राम था, वहीं शुक्रवार को यह 46958/10 ग्राम पर फिलहाल ट्रेडिंग कर रहा है। 

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आज सोना अगस्त वायदा MCX पर 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 9200 रुपये सस्ता मिल रहा है।

चांदी में भी गिरावट

चांदी वायदा में गुरुवार को जोरदार गिरावट देखी गई। भाव 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल गए। कल चांदी वायदा 3870 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज चांदी वायदा में 800 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते चांदी वायदा में 3600 रुपये की गिरावट आ चुकी है।

Latest Business News