नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव 100 रुपए की नरमी के साथ 31150 रुपए प्रति दस ग्राम बोले गए। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताआं द्वारा उठाव सुस्त पड़ने से चांदी के भाव 655 रुपए की गिरावट के साथ 45,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे गिर कर 4,420 रुपए प्रति किलो रह गए।
बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशी बाजारों में कमजोर रुख के बीच मौजूदा स्तर पर फुटकर और आभूषण निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। न्यूयॉर्क में कल रात सोने के भाव 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1321,60 डॉलर प्रति औंस रह गए।
तस्वीरों में देखिए सोने से जुड़े रोचक तथ्य
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
Facts of Gold
दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 100 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 31,150 रुपए और 31,000 रुपए प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे। चांदी तैयार के भाव 655 रुपए की गिरावट के साथ 44,420 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 630 रुपए टूट कर 43,860 रुपए किलो बंद हुए। सीमित कारोबार के दौरान चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 75,000 और 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा अपरिवर्तित बंद हुए।
Latest Business News