A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोने के कीमतों में गिरावट जारी, 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम घटे दाम

सोने के कीमतों में गिरावट जारी, 2700 रुपये प्रति 10 ग्राम घटे दाम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून की पहली तारीख को सोना 48,892 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। फिलहाल सोना 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

<p>सोने में खरीद का...- India TV Paisa Image Source : PTI सोने में खरीद का मौका

नई दिल्ली। आने वाले समय में सोने की कीमतों में बढ़त के अनुमान के बीच फिलहाल सोने में निवेश का अच्छा मौका बन रहा है। सोने की कीमतों में आज भी गिरावट देखने को मिली है। जिससे सोना 46 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के करीब आ गया है। वहीं जून के महीने में सोना प्रति 10 ग्राम करीब 2700 रुपये सस्ता हो चुका है। 

सोने और चांदी की कीमतों में आज आई कितनी गिरावट   
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के हाजिर बाजार में मंगलवार के कारोबार में सोना 89 रुपये की गिरावट के साथ 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। वहीं चांदी 222 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ 68148 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है।

जून के महीने में कितना लुढ़का सोना
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जून की पहली तारीख को सोना 48,892 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। फिलहाल सोना 46,167 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। यानि जून के महीने में अब तक सोना 2725 रुपये सस्ता हो चुका है। वहीं इसी अवधि में चांदी 71850 रुपये प्रति किलो से घटकर आज 68148 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गयी है। यानि जून के महीने में चांदी करीब 3700 रुपये सस्ती हो चुकी है।  

वायदा बाजार में भी लुढ़के सोना और चांदी
हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी और सोने की वायदा कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 244 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 46,764 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 11,154 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 527 रुपये यानी 0.76 प्रतिशत की हानि के साथ 68,706 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 11,245 लॉट के लिये सौदे किये गये। 

यह भी पढ़ें: टूरिस्ट गाइड को मदद से लेकर मुफ्त वीजा तक, टूरिज्म सेक्टर के लिये राहत का ऐलान

यह भी पढ़ें: कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिये 1.1 लाख करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना का ऐलान

 

Latest Business News