A
Hindi News पैसा बिज़नेस Good News: सोने में आई बड़ी गिरावट, 10000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! खरीदारी का बड़ा मौका

Good News: सोने में आई बड़ी गिरावट, 10000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! खरीदारी का बड़ा मौका

आप भी अगर निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो 2021 का साल आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है।

<p>Gold Price</p>- India TV Paisa Gold Price

आप भी अगर निवेश के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो 2021 का साल आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। पिछले साल अगस्त से लेकर अब तक सोना करीब 10 हजार रुपये सस्ता हो चुका है। बता दें कि बुधवार को दिल्ली के सराफा बाजार में साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 717 रुपये टूटकर 46,102 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।  पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्तर छुआ था। बाजार के जानकारों के मुताबिक सोना एक बार फिर से 60 हजार रुपये के स्तर को छू सकता है। ऐसे में लंबे समय तक टिके रहने पर निवेशकों को मोटा रिटर्न मिलेगा।

सोने में आई अभी तक की सबसे बड़ी गिरावट, चांदी हुई 1274 रुपये प्रति किलोग्राम सस्‍ती

साल 2020 सोने के लिए बहुत ही शानदार साबित हुआ था। सोने की कीमत करीब 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल अगस्त में सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्तर छुआ था। वहीं, चांदी इसी दौरान 77,840 रुपये प्रति किग्रा के शीर्ष स्‍तर पर पहुंच गई थी। 2020 में सोने के दाम में तगड़ी तेजी की वजह कोरोना वायरस रहा, जिसकी वजह से लोग निवेश का सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे थे। 

बजट में भी मिली राहत

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए पेश किए बजट में सोने और चांदी पर आयात शुल्क में भारी कटौती की घोषणा की थी। सोने और चांदी पर आयात शुल्क मे फीसदी की कटौती की गई है। पांच फीसदी की कटौती के बाद सिर्फ 7.5 फीसदी आयात शुल्क देनी होगी। इस घोषणा के बाद से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। 

अभी भी है मुनाफे का मौका 

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोने की कीमतें अब काफी नीचे आ चुकी हैं। अब जल्द ही इसमें इजाफा देखने को मिल सकता है। बाजार के जानकारों के मुताबिक सोना एक बार फिर से 60 हजार रुपये के स्तर को छू सकता है। ऐसे में लंबे समय तक टिके रहने पर निवेशकों को मोटा रिटर्न मिलेगा।

वायदा बाजार में भी सोने ने खाया गोता

हाजिर बाजार के साथ ही वायदा बाजार में सोने ने बड़ी डुबकी लगाई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 47,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भी नीचे फिसल गई हैं। यह मई 2020 के स्तर पर आ गया है। बुधवार को घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 0.68प्रतिशत गिरकर 46580 रूपये प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 0.63 प्रतिशत गिरकर 46480 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। 

Latest Business News