A
Hindi News पैसा बिज़नेस मारुति की आम कार से लेकर BMW तक, जानिए 30 साल में कितनी बढ़ी 1 किलो सोने की खरीद क्षमता

मारुति की आम कार से लेकर BMW तक, जानिए 30 साल में कितनी बढ़ी 1 किलो सोने की खरीद क्षमता

घरेलू बाजार में सोना फिलहाल 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये कीमत करीब 50 लाख रुपये प्रति किलो के बराबर है। इस कीमत पर घरेलू कार बाजार में सबसे अच्छी कारें मिल रही हैं।

<p>30 साल में 17 गुना बढ़ा...- India TV Paisa Image Source : GOOGLE 30 साल में 17 गुना बढ़ा सोना

नई दिल्ली। पुराने जमाने के लोगों से लेकर बाजार के जानकारों तक सभी थोड़ी बहुत रकम सोने में निवेश करने की सलाह देते रहते हैं। दरअसल सोने में लगातार बढ़त देखने को मिली है, वहीं इसकी खरीद क्षमता में भी बढ़त हुई है। कोरोना संकट को देखते हुए सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से ऊपर चल रही है। अगर आप इसे कारों की कीमत के हिसाब से देखें तो आज से 30 साल पहले आप 1 किलो सोने की कीमत में मारुति की लग्जरी कार खरीद नहीं सकते थे, हालांकि  आज 1 किलो सोने की कीमत में एक BMW आ सकती है।

1990 में सोने की कीमत Vs कार

1990 में सोना 3200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था यानि उस वक्त एक किलो सोने की कीमत 3.2 लाख रुपये थी। इस कीमत में उस दौर में भारत में उपलब्ध लगभग सभी कारें आसानी से खरीदी जा सकती थीं। इसमें कंटेसा, फिएट पद्मिनी, मारुति 800 शामिल हैं। हालांकि इस कीमत से मारुति 1000 सलून लेना संभव नहीं था। 1990 में मारुति 1000 सलून की कीमत 3.81 लाख रुपये थी।

साल 2000 में सोने की कीमत vs कार

साल 2000 में सोना 4400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, यानि 4.4 लाख रुपये प्रति किलो के स्तर पर। इतनी कीमत में आप आसानी से उस समय का फेमस कार Esteem के मालिक बन सकते थे।

2005 में सोने की कीमत Vs कार की कीमत

साल 2005 में सोना 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, यानि उस वक्त 1 किलो सोना लेने के लिए 7 लाख रुपये खर्च करने पड़ते। इससे कम कीमत में उस वक्त आप इनोवा खरीद सकते थे। इनोवा इसी साल मार्च में लॉन्च हुई थी जिसकी कीमत 6.74 लाख रुपये थी।

2010 में सोने की कीमत Vs कार कीमत

साल 2010 में सोना उछाल के साथ 18500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। ये रकम 18 लाख 50 हजार रुपये के बराबर है। इस कीमत से आप उस वक्त की सबसे अच्छी कार के मालिक बन सकते थे। चाहें तो आप इस वक्त हाल में ही लॉन्च हुई Fortuner खरीद सकते थे, जिसकी कीमत उस वक्त 18 लाख रुपये थी।

2020 में सोने की कीमत Vs कार की कीमत

फिलहाल सोना 50 लाख रुपये प्रति किलो के ऊपर चल रहा है।  यानि आप इस कीमत में आसानी से BMW X1 के मालिक बन सकते हैं, जिसका टॉप मॉडल करीब 42 लाख रुपये में आपको मिल जाएगा।

Latest Business News