नयी दिल्ली: दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 441 रुपये की तेजी के साथ 48,530 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,089 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 1,148 रुपये उछलकर 71,432 रुपये प्रति किलोग्राम की ऊंचाई को छू गया। पिछले सत्र में चांदी का बंद भाव 70,284 रुपये प्रति किलोग्राम था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,896 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव 28.5 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क के कमोडिटी एक्सचेंज (कॉमेक्स) में सोने की हाजिर कीमत शुक्रवार को 1,896 डॉलर प्रति औंस था जिससे सोने में मामूली गिरावट आई।’’
डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसे गिरकर 73.07 पर
कच्चे तेल की बढ़ती कीमत तथा अपने प्रमुख प्रतिद्वन्द्वियों की तुलना में अमेरिकी मुद्रा के मजबूत होने से शुक्रवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक पैसे की मामूली गिरावट दर्शाता 73.07 (अस्थायी) रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 72.97 पर खुला जो पिछले दिन के 73.06 पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसमें 72.91 और 73.09 के बीच घट बढ़ रही।
अंत में यह एक पैसे की गिरावट के साथ 73.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 27 पैसे की गिरावट आ चुकी है। इस बीच छह प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत बढ़कर 90.21 हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 174.29 अंक की तेजी के साथ 52,474.76 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 72.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,329.70 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।
Latest Business News