नई दिल्ली। वैडिंग सीजन में जोरदार डिमांड और मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते सोने चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। बुधवार को 380 रुपए चढ़कर सोने की कीमतें 27130 रुपए प्रति 10ग्राम पर पहुंच गईं। यह पिछले तीन महीने में सोने का उच्चतम स्तर है। वहीं चांदी में भी आज खूब चमकी और दिन भर में इसके दाम 760 रुपए चढ़ गए। दिल्ली में चांदी 35260 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है। घरेलू बाजार के साथ ही दुनिया भर के बाजारों में सोने की कीमत में तेजी देखी गई। न्यूयॉर्क में सोने की कीमतें में 1.07 फीसदी चढ़कर 1119.70 औंस पर पहुंच गईं हैं।
दिल्ली में ये रहीं सोने चांदी की कीमत
दिल्ली में 99.9 शुद्धता वाले की सोने की कीमत 380 रुपए की तेजी के साथ 27,130 रुपए पहुंच गई। वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 26,980 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इससे पूर्व यह स्तर पिछले वर्ष 29 अक्तूबर को देखने को मिला था। गिन्नी की कीमत भी 100 रुपए की तेजी के साथ 22,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुई। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 760 रुपए की तेजी के साथ 35,260 रुपए प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी 925 रुपए की तेजी के साथ 35,270 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का की कीमत 2,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 51,000 रुपए और बिकवाल 52,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गई।
क्या हैं इस तेजी के पीछे के कारण
जानकारों के मुताबिक सोने चांदी की कीमतों में आई इस तेजी की मुख्य स्थानीय वजह वैडिंग सीजन की डिमांड है। वहीं ग्लोबल स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी की मीटिंग के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक रुपए की कीमतों में जिस तरह दबाव बढ़ रहा है। उससे भी सोने की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।
Latest Business News