A
Hindi News पैसा बिज़नेस सोना चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, तुरंत पता करें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

सोना चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, तुरंत पता करें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

सोने और चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.08 फीसदी गिरकर 48,437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

<p>सोना चांदी की कीमतों...- India TV Paisa सोना चांदी की कीमतों में हुआ बदलाव, तुरंत पता करें 22 कैरेट और 24 कैरेट के दाम

सोने और चांदी की कीमतों में आज एक बार फिर बदलाव देखने को मिला। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.08 फीसदी गिरकर 48,437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की बात करें,तो यह 0.9 फीसदी बढ़कर 73960 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अगस्त, 2020 में रिकॉर्ड हाई के बाद सोने में लगभग 12,000 की गिरावट आई थी, लेकिन पिछले कई महीनों से सोना धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है। चांदी वायदा 0.9 फीसदी बढ़कर 73960 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में सोना 1.6 फीसदी यानी 800 रुपये महंगा हुआ था। वहीं चांदी 3.2 फीसदी यानी 2300 रुपये बढ़ी थी। पिछले साल सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था। 

पढें-  LPG ग्राहकों को मिल सकते हैं 50 लाख रुपये, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

पढें-  खुशखबरी! हर साल खाते में आएंगे 1 लाख रुपये, मालामाल कर देगी ये स्कीम

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर डॉलर के बीच सोना तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हाजिर सोना 0.2 फीसदी बढ़कर 1,868.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जबकि चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 28.23 डॉलर प्रति औंस पर थी। प्लैटिनम 0.2 फीसदी ऊपर 1242.27 डॉलर पर रहा। 

पढें-  हिंदी समझती है ये वॉशिंग मशीन! आपकी आवाज पर खुद धो देगी कपड़े

पढें-  किसान सम्मान निधि मिलनी हो जाएगी बंद! सरकार ने लिस्ट से इन लोगों को किया बाहर

सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (17 मई से 21 मई तक) खुली है। योजना के तहत आप 4,777 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 47,770 रुपये बैठती है। 

Latest Business News